scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश: चंबा में कार के रावी नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत, लड़की बही

हिमाचल प्रदेश: चंबा में कार के रावी नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत, लड़की बही

Text Size:

शिमला, 21 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार देर रात एक कार के रावी नदी में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक लड़की नदी में बह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चंबा-पठानकोट मार्ग पर परेल गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई इस दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल भी हो गए।

पुलिस के अनुसार, हमीरपुर निवासी अखिलेश, शिमला निवासी रिशांत, सोलन निवासी दिव्यांश और शिमला निवासी इशिका- चंबा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु थे। रात में ये लोग साथ में सफर कर रहे थे और रास्ते में चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण कार रावी नदी में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में अखिलेश की मृत्यु हो गई जबकि इशिका नदी में बह गई। पुलिस ने बताया कि रिशांत और दिव्यांश घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और शव भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इशिका का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।

चंबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा यासिर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments