scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेशः अब राज्य कैडर के कर्मचारी होंगे राजस्व विभाग के पटवारी, कानूनगो

हिमाचल प्रदेशः अब राज्य कैडर के कर्मचारी होंगे राजस्व विभाग के पटवारी, कानूनगो

Text Size:

शिमला, 22 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग के पटवारी और कानूनगो अब राज्य कैडर के कर्मचारी होंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की।

इससे पहले ये जिला कैडर के कर्मचारी थे।

अधिसूचना में बताया गया है कि राजस्व विभाग के सभी नायब तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों का मंडल, जिला या बंदोबस्त कैडर तत्काल प्रभाव से अब ‘राज्य कैडर’ होगा।

लिहाजा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव नायब तहसीलदारों के संबंध में नियुक्ति व अनुशासनात्मक प्राधिकारी होंगे, जबकि भूमि अभिलेख निदेशक पटवारियों और कानूनगो के संबंध में नियुक्ति व अनुशासनात्मक प्राधिकारी होंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि नायब तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों की वरिष्ठता निदेशक, भूमि अभिलेख के स्तर पर बरकरार रखी जाएगी। अधिसूचना के अनुसार जब तक संबंधित भर्ती नियमों में संशोधन नहीं हो जाता, तब तक नायब तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों के रिक्त पदों को सीधी भर्ती या पदोन्नति के माध्यम से भरने की प्रक्रिया मौजूदा भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत ही होगी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments