ऊना (हिमाचल प्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने शुक्रवार को 16 वर्षीय लड़की की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लड़की ने आरोपी पर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने के लिए परेशान करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी तथा उनके घर के पास गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता अधिनियम (बीएनएस) की धारा 64 (1) (बलात्कार के लिए सजा), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा-4 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत ऊना महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि अंब निवासी आरोपी शाहिद खान से उसकी पिछले डेढ़ साल से जान पहचान थी और वह उसे बार-बार फोन करता था।
पुलिस के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि हाल में उसने उसके साथ मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी और उसके घर के पास गोलियां भी चलाईं।
ऊना के सहायक पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.