scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशहिमाचल के कुल्लू में टूरिस्ट से भरी गाड़ी खाई में गिरी, IIT के तीन छात्रों सहित 7 की मौत, 10 घायल

हिमाचल के कुल्लू में टूरिस्ट से भरी गाड़ी खाई में गिरी, IIT के तीन छात्रों सहित 7 की मौत, 10 घायल

इस घटना में मारे जाने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के घियागी में एक सड़क हादसे में ट्रैवलर से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में बीएचयू आईआईटी के तीन छात्र भी शामिल हैं.

बंजार से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेंद्र शौरी ने देर रात फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करके बंजार अनुमंडल के घियाघी में हुए इस हादसे की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद कुल्लू के एक अस्पताल भेज दिया गया.

शौरी ने बताया कि पीड़ितों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के निवासी शामिल हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है.

अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.

इस घटना में मारे जाने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.


यह भी पढ़ें: UP में धार्मिक स्थलों का होगा रजिस्ट्रेशन, चंदे-चढ़ावे पर योगी सरकार की नजर, ला रही है अध्यादेश


बीएचयू IIT के तीन छात्र दुर्घटना में घायल

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी के तीन छात्र भी शामिल हैं.

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतकों में से छह की पहचान सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, ऋषभ राज, अंशिका जैन और आदित्य के रूप में की गई है.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हर संभव मदद की जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘कुल्लू जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.’

वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि उनकी संवेदना शोकाकुल परिवारों के साथ है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.’


यह भी पढ़ें: मथुरा के राधा रानी मंदिर को मिली पहली महिला पुजारी, उन्हें हटाने के लिए परिवार पहुंचा कोर्ट


 

share & View comments