scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशहिमाचल में बारिश ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, IMD ने नौ जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में बारिश ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, IMD ने नौ जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी (शिमला) के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अगर हम पिछले 100 वर्षों का रिकॉर्ड देखें, तो यह साल सबसे ज्यादा बारिश वाला साल होगा क्योंकि इसने राज्य में अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शिमला, सोलन और मंडी समेत हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी (शिमला) के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बुधवार को कहा, “हमने अगले तीन दिनों के दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भविष्य में भी बारिश जारी रहेगी. अगर हम पिछले 100 वर्षों का रिकॉर्ड देखें, तो यह साल सबसे ज्यादा बारिश वाला साल होगा क्योंकि इसने राज्य में अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.”

पॉल ने आगे कहा, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हुई है. क्षेत्र में भूस्खलन और कोहरे की संभावना है. मानसून सितंबर तक जारी रहेगा.

उन्होंने आगे कहा, मानसून में अब तक 530 मिमी बारिश हुई है जो बहुत अधिक है. मानसून के दौरान 734 मिमी बारिश हुई है. कुल बारिश का 70% हुआ है. हमारे पास मानसून के दो महीने और हैं. हमने एक सलाह जारी की है और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

राज्य सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अलर्ट जारी है और सभी लोग फील्ड में तैयार हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नेगी ने कहा, “भारी बारिश ने सड़कों, पेयजल और सिंचाई जल आपूर्ति योजनाओं को नष्ट कर दिया है और 6000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. 188 लोगों की जान चली गई है, 194 लोग घायल हो गए हैं और कुल 652 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लगभग 6500 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.”

उन्होंने कहा, “राज्य में बादल फटने और बाढ़ आने का सिलसिला जारी है. अलर्ट के बीच हम तैयार रहने की कोशिश कर रहे हैं.”

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में विभिन्न कारणों से 176 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस ने बताया कि किन्नौर जिले के निचार उपमंडल के अंतर्गत चार लोगों को ले जा रहा एक पिकअप वाहन सतलुज नदी में गिर गया.

बुधवार देर शाम जानी गांव-संपर्क रोड पर हुए हादसे के बाद एक महिला घायल हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. घायल महिला की पहचान राजकुमारी के रूप में हुई जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्तियों जीवन सिंह, उनकी पत्नी चंपा देवी और एक अन्य महिला अनीता कुमारी को बचाने के प्रयास जारी हैं, जो सभी जानी गांव के निवासी हैं.


यह भी पढ़ें: बाढ़ रिलीफ कैंप में सरकारी दवाओं पर नहीं है विश्वास, बेरोज़गारों को PM स्वनिधि की मिल रही है सौगात


share & View comments