(तस्वीरों सहित)
शिमला, दो मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उसके पास जुब्बरहट्टी में ओलावृष्टि जबकि राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार शिमला में सड़क पर खड़े तीन वाहनों पर पेड़ गिर जाने के कारण टूटीकंडी-आईएसबीटी मार्ग कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध हो गया, जिससे सुबह छात्रों और कार्यालय जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने बताया कि कुफरी, बिलासपुर, रिकांग पियो, बाजुरा, नारकंडा और ताबो में तेज हवाएं चलीं जबकि शिमला, जुब्बरहट्टी, सुंदरनगर, जोत, भुंतर, मुरारी देवी और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम से सोलन में 39 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि घाघस में 33.8 मिलीमीटर, रायपुर मैदान में 26.6 मिलीमीटर, बिलासपुर में 26 मिलीमीटर, राजगढ़ में 25 मिलीमीटर, मेहरे बरसार में 25 मिलीमीटर, बग्गी में 22.9 मिलीमीटर, ओलिंडा में 17.8 मिलीमीटर, कुफरी और नेरी में 17-17 मिलीमीटर और शिमला में 11 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम केंद्र ने शुक्रवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक आंधी, बिजली चमकने समेत 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज और यलो अलर्ट’ जारी किया है।
राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और लाहौल एवं स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मई महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतर भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.