scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश सरकार ने कांग्रेस विधायक से दुर्व्यवहार के आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांग्रेस विधायक से दुर्व्यवहार के आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया

Text Size:

शिमला, 26 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के एक विधायक से कथित दुर्व्यवहार के लिए पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी।

ठाकुर के पास राज्य के गृह विभाग का भी प्रभार है।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए, ठाकुर ने कहा कि उप-निरीक्षक पवन बन्याल को 22 फरवरी को कसुम्प्टी से विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि विधायक के साथ दुर्व्यवहार की यह कथित घटना तब हुई थी जब वह चंडीगढ़ से घर लौट रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि शिमला के पुराने बस अड्डे के नजदीक विक्टरी सुरंग के पास भीषण जाम की स्थिति थी और बन्याल यातायात प्रबंधन कर रहे थे।

विधायक की शिकायत के अनुसार उपनिरीक्षक वाहन चालकों से दुर्व्यवहार कर रहा था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और इसके बाद उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विशेषाधिकार नोटिस प्रधान सचिव, गृह और विधानसभा सचिव को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments