शिमला, 17 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में चबयोगा (पच्छाद) और सलामू (राजगढ़) के बीच सड़क संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए गिरि नदी पर एक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण के लिए 3.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुल का कार्य पूरा हो जाने पर हजारों निवासियों, विशेषकर करगानू, राजगढ़, टिक्कर, पबियाना, द्रबली, वासनी और दारौन देवरिया ग्राम पंचायतों को राहत और निर्बाध संपर्क प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.