scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के CM की पत्नी राज्य की देहरा सीट से लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

हिमाचल प्रदेश के CM की पत्नी राज्य की देहरा सीट से लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

कमलेश ठाकुर का नाम पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे तथा स्थानीय नेताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया गया. वे देहरा विधानसभ क्षेत्र से हैं और आगामी उपचुनाव में उनका मुकाबला दो बार निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह से होगा. होशियार सिंह भाजपा के टिकट पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं.

Text Size:

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर राज्य में देहरा विधासभा सीट का आगामी उपचुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को सूची जारी की.

कमलेश ठाकुर का नाम पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे तथा स्थानीय नेताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया गया. वे देहरा विधानसभ क्षेत्र से हैं और आगामी उपचुनाव में उनका मुकाबला दो बार निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह से होगा. होशियार सिंह भाजपा के टिकट पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं.

देहरा विधानसभा क्षेत्र 2010 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. अबतक कांग्रेस इस सीट से नहीं जीत पाई है. यहां से 2012 में भाजपा के रवींद्र सिंह रवि निर्वाचित हुए थे जबकि होशियार सिंह 2017 और 2022 में दो बार निर्दलीय के रूप में विधानसभा के लिए चुने गये थे.

सोमवार को कांग्रेस ने पुष्पिंदर वर्मा को हमीरपुर तथा नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की हिमाचल इकाई के पांच बार अध्यक्ष रहे हरदीप सिंह बाबा को नालागढ़ से प्रत्याशी घोषित किया था.

वर्मा और बाबा का उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: कृष्णलाल ठाकुर एवं आशीष शर्मा से मुकाबला होगा. बतौर निर्दलीय कृष्णलाल ठाकुर ने वर्मा को और आशीष वर्मा ने बाबा को 2022 के विधानसभा चुनाव में हराया था.

इन तीन विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. ये तीनों सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. तीनों विधायकों ने 27 फरवरी को (राज्यसभा चुनाव में) कांग्रेस के छह बागियों के साथ भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था और बाद में वे 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे.

भाजपा पहले ही तीनों निर्दलीय विधायकों — आशीष शर्मा को हमीरपुर सीट, होशियार सिंह को देहरा और के एल ठाकुर को नालागढ़ से उपचुनाव में उतार चुकी है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: INLD और JJP 2.61% वोट पर सिमटे, हरियाणा में क्या एक और लाल वंश राजनीतिक रूप से होगा अप्रासंगिक


 

share & View comments