scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अमित शाह और सीतारमण से मुलाकात की

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अमित शाह और सीतारमण से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और राज्य के सेब उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने जैसी विभिन्न मांगें उठाईं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि दूसरे देशों से सेब भारतीय बाजार में आ रहा है और सेब के कारोबार से जुड़ी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने सीतारमण से औद्योगिक विकास सब्सिडी योजना, जो इस साल समाप्त होने वाली है, को दो और वर्षों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष केंद्रीय सहायता का भी अनुरोध किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली विशेष केंद्रीय सहायता बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने 2022-23 के हिमाचल के बजट में महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं के बारे में वित्त मंत्री को अवगत कराया।

अमित शाह के साथ अपनी बैठक में जयराम ठाकुर ने उनसे सिरमौर जिले के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को आदिवासी क्षेत्र और हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने का अनुरोध किया।

जयराम ठाकुर ने बाद में ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुलाकात की और उन्हें बताया कि हिमाचल प्रदेश ऊर्जा के मामले में हरित राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments