शिमला, 20 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को मनाली में राष्ट्रीय स्तर के शरद उत्सव के दौरान कुल्लू जिले के लिए 206 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने 59.21 करोड़ रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 147.59 करोड़ रुपये की लागत की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इन पहलों में पिछले वर्ष मानसून के मौसम में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के बाद जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं।
मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास के नये युग की शुरुआत होगी।
भाषा अमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.