scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशहिप्र: विधायक हंस राज के दो सहयोगियों पर उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज

हिप्र: विधायक हंस राज के दो सहयोगियों पर उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज

Text Size:

शिमला, सात नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तिसा में पुलिस ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और तीन बार भाजपा विधायक रहे हंस राज के निजी सहायक और एक अन्य करीबी सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला एक महिला के पिता द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3) (अपहरण), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 324(4) शरारत करना) और 3(5) (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है और शिकायतकर्ता व उसकी बेटी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

अपनी शिकायत में महिला के पिता ताज मोहम्मद ने आरोप लगाया कि विधायक हंस राज और उनके साथी पिछले साल उनकी बेटी और उन्हें जबरन शिमला ले गए, उनके मोबाइल फोन छीन लिए, उनकी बेटी को धमकाया और उन्हें एक ‘स्क्रिप्टेड’ वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर किया, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर जनता और अधिकारियों को गुमराह करना था।

हालांकि, चुराह से विधायक ने सभी आरोपों का पुरजोर खंडन करते हुए इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मैं खुद इस मामले की जांच की मांग कर रहा था। मेरी छवि खराब करने के लिए महिला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।’

महिला ने पिछले साल शिकायत दर्ज कराई थी कि विधायक उसे अश्लील संदेश भेज रहे थे और उसकी नग्न तस्वीर मांग रहे थे। बाद में महिला के बयान बदलने के बाद अदालत ने मामला खारिज कर दिया था।

दो नवंबर, 2025 को महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके विधायक पर उसके परिवार को धमकाने का आरोप लगाया। उसने अधिकारियों पर उसके पिता को परेशान करने का आरोप लगाया और विधायक के सहयोगियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

बृहस्पतिवार को पत्रकारों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन महिला द्वारा बयान बदलने के बाद अदालत ने इसे रद्द कर दिया था।

सुक्खू ने कहा कि अब नयी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की फिर से जांच करेगी। उन्होंने कहा कि तथ्यों की पुष्टि के बाद कानून अपना काम करेगा।

महिला आयोग ने इस मामले में चंबा पुलिस अधीक्षक से भी रिपोर्ट मांगी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments