शिमला, 18 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को कपड़े धोते समय नहर में डूबने से 70 वर्षीय एक शख्स और उसके दो पोतों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब प्रकाश चंद अपने पोतों – छह वर्षीय तारू और आठ वर्षीय आरुष के साथ कपड़े धोने के लिए नहर पर गए थे और दोनों बच्चे पानी में उतरते ही डूबने लगे।
उन्होंने बताया कि प्रकाश उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन वह खुद डूबने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.