scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर खुली जेल में 70 कैदियों ने बार-बार तलाशी लिये जाने का विरोध किया

हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर खुली जेल में 70 कैदियों ने बार-बार तलाशी लिये जाने का विरोध किया

Text Size:

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 25 मई (भाषा) बिलासपुर जिले की ‘खुली जेल’ में कैदियों ने रविवार को भूख हड़ताल की चेतावनी दी और जेल प्रशासन पर बार-बार तलाशी के जरिए मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, जेल में इस समय करीब 160 कैदी हैं। जेल प्रशासन समय-समय पर तलाशी अभियान चलाता है, ताकि किसी तरह की अवांछित वस्तु अंदर न ले जाई जा सके।

रविवार सुबह जब जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू किया तो कुछ कैदियों ने इसका विरोध किया। कैदियों ने चेतावनी दी कि अगर यह प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से भोजन का बहिष्कार करेंगे।

विवाद सुबह शुरू हुआ और दोपहर तक जारी रहा, जिसके बाद जेल प्रशासन ने मामले को सुलझाने का दावा किया।

जेल उपाधीक्षक भूपिंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ कैदियों ने तलाशी का विरोध किया था, लेकिन बातचीत से मामला सुलझा लिया गया।

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन जेल नियमों को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments