scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशहिमाचल: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसयूवी पर पत्थर गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

हिमाचल: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसयूवी पर पत्थर गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Text Size:

शिमला, 29 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में एक वाहन के आने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चालक तथा एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे हुआ जब एक वाहन में चार लोग अखबार लेकर शिमला जा रहे थे, तभी दत्यार और चाकी मोड़ के पास अचानक पहाड़ी से टूटकर कई पत्थर वाहन के अगले हिस्से पर आ गिरे।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, और वाहनों की आवाजाही बंद थी। उन्होंने बताया कि वाहन राजमार्ग के दूसरे लेन का इस्तेमाल कर रहे थे।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान देव राज (40) के तौर पर हुयी है और वह पंजाब का रहने वाला था । उन्होंने बताया कि घायलों का ईएसआई अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि आगे की पड़ताल जारी है।

भाषा मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments