शिमला, चार मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बारिश के कारण आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 150 मवेशी बह गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
शिमला स्थित मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
नेरी में 44.5 मिमी बारिश हुई, इसके बाद जोत (37 मिमी), नगरोटा सूरियां (24.8 मिमी), नारकंडा (25 मिमी), भरमौर (22 मिमी), सुजानपुर टीरा (21.6 मिमी), मंडी (20.4 मिमी) और रोहड़ू (20 मिमी) में बारिश हुई।
पर्यटन नगरों कुफरी, शिमला, चंबा, कांगड़ा, डलहौजी, मनाली और धर्मशाला में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चेली गांव के निकट डोंडरा नाले में एक व्यक्ति की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार उसके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
इस बीच, शिमला और आसपास के इलाकों में तेज ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश हुई।
रिकांग पिओ, बिलासपुर और नेरी में तेज हवाएं चलीं, जबकि कोटगढ़ और ऊपरी शिमला क्षेत्र के अन्य हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। कांगड़ा, पालमपुर, बैजनाथ, जुब्बारहट्टी, जोत और सुंदरनगर में भी गरज के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आठ मई तक पूरे राज्य में हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।
जनजातीय लाहौल और स्पीति का केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ऊना सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.