scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशहिमाचल के राज्यपाल ने राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का उद्घाटन किया

हिमाचल के राज्यपाल ने राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का उद्घाटन किया

Text Size:

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 28 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण करना लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

रविवार रात तीन दिवसीय हरोली उत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी देश तभी तरक्की करता है, जब उसके युवा नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।’’

हरोली के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनका यह उत्सव सांस्कृतिक परंपराओं, लोक जीवन और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम है।

उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं और नैतिक मूल्यों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। हरोली उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से हम अपने लोकगीतों, नृत्यों, कलाओं और रीति-रिवाजों को जीवित रखते हैं। ऐसे आयोजन न केवल हमारी संस्कृति को संरक्षित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को हमारी जड़ों से भी जोड़ते हैं।’’

शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष के उत्सव का विषय ‘नशा निवारण’ है। उन्होंने कहा, ‘‘नशा मुक्त ऊना, नशा मुक्त हिमाचल’ का यह संदेश केवल एक नारा नहीं है, बल्कि हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक संकल्प है।’’

राज्यपाल ने हाल में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या पर भी दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं को गहरी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। इस दानव के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी ताकत और एकता के साथ जारी रहेगी।’’

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भी वादा किया और कहा कि वह केंद्र सरकार के समक्ष ऐसे सभी प्रस्तावों को उठाएंगे।

इससे पहले, शुक्ला ने उत्सव के तहत पारंपरिक पगड़ी पहनकर निकाली गई शोभायात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया तथा ऊना पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद थे।

अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विकास की भूमि है तथा यहां के लोगों के सहयोग से इसे देश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments