scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशहिमाचल सरकार PG कर रहे डॉक्टरों को देगी पूरा वेतन : मुख्यमंत्री सुक्खू

हिमाचल सरकार PG कर रहे डॉक्टरों को देगी पूरा वेतन : मुख्यमंत्री सुक्खू

यहां जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीजी करने वाले डॉक्टर्स, सीनियर रेजीडेंसी या डीएम स्तर की पढ़ाई के लिए छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को ‘ड्यूटी’ पर मानने का फैसला किया है.

Text Size:

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर्स को ड्यूटी पर मानते हुए पूरी सैलरी देगी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले मंत्रिमंडल ने पढ़ने के लिए छुट्टी पर गए डॉक्टर्स की सैलरी में 40 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया था जिससे डॉक्टर्स को आगे की पढ़ाई का चुनाव करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता था.

यहां जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीजी करने वाले डॉक्टर्स, सीनियर रेजीडेंसी या डीएम स्तर की पढ़ाई के लिए छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को ‘ड्यूटी’ पर मानने का फैसला किया है.

सुक्खू ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में पीजी करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के दौरान पूरी सैलरी मिलेगी. ये डॉक्टर्स मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी के साथ अपनी शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं जो उनकी पेशेवर उन्नति एवं राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली की बेहतरी के लिए ज़रूरी है.’’

यह फैसला मेडिकल अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है जिन्होंने सैलरी में 40 प्रतिशत कटौती का मुद्दा उठाया था.

हिमाचल प्रदेश मेडिकल अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ.राजेश ने कहा, ‘‘इससे डॉक्टरों की एक बड़ी चिंता का समाधान हो जाएगा क्योंकि पूर्व के प्रावधान में वेतन में 40 प्रतिशत की कटौती हतोत्साहित करने वाली थी.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments