scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशएंटी-ड्रग मोबाइल एप से मादक पदार्थों के धंधे पर नकेल कसेगी हिमाचल सरकार

एंटी-ड्रग मोबाइल एप से मादक पदार्थों के धंधे पर नकेल कसेगी हिमाचल सरकार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मोबाइल एप लांच किया, जिसे 'ड्रग-फ्री हिमाचल' नाम दिया गया है.

Text Size:

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने मादक पदार्थों के धंधे पर नकेल कसने के लिए एंटी-ड्रग मोबाइल एप और हेल्पलाइन की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मोबाइल एप लांच किया, जिसे ‘ड्रग-फ्री हिमाचल’ नाम दिया गया है. साथ ही नशे के लती लोगों के पुनर्वास के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1908 शुरू किया. सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, ‘ड्रग-फ्री हिमाचल एप के जरिए कोई भी मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराना सुनिश्चित कर हिमाचल प्रदेश को मादक पदार्थ मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ठाकुर ने कहा कि राज्य की मादक पदार्थ रोधी रणनीति का बड़ा हिस्सा भांग-गांजा और अफीम जैसे पौधा-स्रोत पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में मादक पदार्थ के स्रोत के तौर पर इस तरह पौधा की खेती के खिलाफ कठोर कदम उठाया है.

share & View comments