शिमला, 22 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
सुक्खू ने कहा, ‘‘हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल ने ‘महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना’ शुरू करने को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारियों को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना उन लोगों के लिए लागू की गई है जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और जिनके पास अपना मकान नहीं है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थी विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए तहसील कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ के तहत वित्तीय सहायता 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे घरों में पानी और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जाए।’’
सुक्खू ने कहा, ‘‘इसके अलावा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत महिलाओं को आवास निर्माण के लिए चार लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे, जिसमें तीन लाख रुपये घर बनाने के लिए और एक लाख रुपये रसोई, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रदान किए जाएंगे।’’
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार जीवन स्तर में सुधार लाने तथा आवासहीन परिवारों को आश्रय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल हिमाचल प्रदेश में समग्र विकास सुनिश्चित करने और हाशिए पर पड़े समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के सरकार के प्रयासों को रेखांकित करती हैं।
भाषा योगेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.