scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशहिमाचल संकट : कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने विधायकों से मुलाकात की लेकिन बागी छह विधायक शिमला में नहीं

हिमाचल संकट : कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने विधायकों से मुलाकात की लेकिन बागी छह विधायक शिमला में नहीं

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

शिमला, 28 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस नेतृत्व द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी.के.शिवकुमार ने विधानसभा इमारत के नजदीक स्थित होटल में बुधवार को पार्टी विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की लेकिन उनमें वे छह विधायक शामिल नहीं थे जिन्होंने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉसवोट किया था। ये छह विधायक शिमला में नहीं हैं।

छह विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस पार्टी में उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए हुड्डा और शिवकुमार बुधवार शाम शिमला पहुंचे, लेकिन पर्यवेक्षकों के पहुंचने से पहले ही बागी विधायक हरियाणा के पंचकूला के लिए रवाना हो चुके थे।

सूत्रों ने बताया कि यहां सेसिल होटल में बैठक के दौरान विधायकों से चर्चा की गई और उनकी राय ली गई। बैठकों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

पर्यवेक्षकों से मुलाकात करने वाले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दावा किया कि कुछ बागी विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं।

सुक्खू ने कहा, ‘‘हम स्वभाव से क्षमाशील हैं लेकिन जिन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की, उन्हें पार्टी की विचारधारा का सम्मान करना चाहिए था।’’

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments