हमीरपुर, 14 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने 38 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने एक ऐसे संविधान की नींव रखी जो समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याण, समानता और न्याय सुनिश्चित करता है।
उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी’ क्षतिपूर्ति में कटौती तथा 14वें एवं 15वें वित्त आयोग द्वारा राजस्व घाटा अनुदान में काफी कमी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने राजकोषीय प्रणाली को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।
सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना के बाद नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के विभाग भी स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाएं शुरू की हैं और प्राकृतिक कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए गए हैं तथा मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी में काफी वृद्धि की गई है।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.