शिमला, 10 मई (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को 25 पंजाब रेजिमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
पवन कुमार इससे पहले दिन में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पवन कुमार कांगड़ा जिले के शाहपुर नगर पंचायत के रहने वाले थे।
अपने शोक संदेश में सुक्खू ने कहा कि कुमार ने देश की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.