शिमला, 14 जून (भाषा) कांग्रेस की हिमाचल इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अपने चार साल के शासन के दौरान कोई काम नहीं किया और अब वह विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नयी परियोजनाओं की घोषणा कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनौती दी कि वह अपने कार्यकाल में शुरू किए गए और पूरे किए गए पांच कार्यों के नाम गिनाएं।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर विकास कार्य वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के दौरान किए गए थे।
भाषा
सिम्मी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.