शिमला/धर्मशाला (हिप्र), 21 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अंग्रेजी प्रश्नपत्र की मूल्यांकन प्रक्रिया में त्रुटि को सुधारने के बाद बुधवार को कक्षा 12वीं का संशोधित परिणाम जारी किया।
संशोधित परिणामों के अनुसार मार्च में आयोजित परीक्षा में 88.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि पिछड़ा आंकड़ा 83.16 प्रतिशत था।
इसके अलावा, कुल 86,373 विद्यार्थियों में से 76,315 को अब उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 3,838 विद्यार्थियों की ‘पूरक परीक्षा’ आई है और 5,868 अनुत्तीर्ण हुए हैं।
इससे पहले, 17 मई को घोषित प्रारंभिक परिणामों में 71,591 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण, 5,847 की ‘पूरक परीक्षा’ और 8,581 को अनुत्तीर्ण दिखाया था।
अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने अंकों के संकलन में ‘‘मानवीय त्रुटि’’ के बाद सही उत्तर कुंजियों का उपयोग करके 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र का पुनर्मूल्यांकन किया।
भाषा
खारी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.