शिमला, 19 फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित जंगल में उचित मूल्य की दुकान की राशन वाली 24 बोरियां लावारिश अवस्था में मिलने के दो दिनों बाद प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय उपभोक्त मामलों के मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि इस घटना ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। उचित मूल्य दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों एजेंसियों की है।
कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार को हमीरपुर के भोरंज के पपला वन क्षेत्र में चावल, दाल और गेहूं सहित अन्य तरह के राशन के लावारिस बैग पाए। इसके बाद इन लोगों ने ग्राम पंचायत और उसके पदाधिकारियों को सूचित किया।
स्थानीय लोगों ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के साथ बोरों का ढेर मिला है जो उचित मूल्य की राशन की दुकान का प्रतीत होता है।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.