नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर चल रहा विवाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘टूल किट गैंग’ की साजिश है, जिसका मकसद ‘अलगाववादी एजेंडे’ को आगे बढ़ाना और पूरे देश में ”अराजकता” का माहौल बनाना है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) भी इस साजिश में शामिल है। उन्होंने कर्नाटक सरकार से दोषियों को बेनकाब करने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की अपील की।
जैन ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया, ”कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब देश में एक व्यापक रूप ले चुका है। यह अब केवल एक विवाद नहीं है। यह ‘हिजाब जिहाद’ बन गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया, ”कट्टरपंथी तत्व अलगाववादी एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में टूल-किट गिरोह एक साजिश के तहत देश में अराजकता का माहौल बनाने के लिए दुनिया भर में सक्रिय हो गया है।”
भाषा शफीक उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.