scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशहिजाब विवाद : बोम्मई ने सभी से शांति बनाए रखने, उकसावे वाले बयानों से दूर रहने की अपील की

हिजाब विवाद : बोम्मई ने सभी से शांति बनाए रखने, उकसावे वाले बयानों से दूर रहने की अपील की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कर्नाटक में हिजाब विवाद गहराने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को विपक्ष और संबंधित लोगों से ‘‘उकसावे’’ वाले बयान देकर तनाव को न बढ़ाने और उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पोशाक संबंधी नियमों पर कानून के अनुसार चलेगी और अदालत में भी यही रुख रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यायपालिका के फैसले का इंतजार करिए और वह जो भी कहेगी हम उसका पालन करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अगले तीन दिनों तक राज्य में उच्च विद्यालयों तथा कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।

पत्रकारों के सवालों का यहां जवाब देते हुए बोम्मई ने कहा कि कुछ स्थानों पर परेशानी हुई है और उन्होंने शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और किसी भी तरह के संघर्ष का कोई स्थान नहीं है। मैं शिक्षकों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखी जाए। मैं संबंधित लोगों से उकसावे वाले बयान देने और स्थिति को न भड़काने के लिए कह रहा हूं, क्योंकि जहां तक छात्रों का सवाल है तो यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा कि छात्रों को एक साथ बैठना होगा और अकादमिक गतिविधियों में भाग लेना होगा। अत: शांति एवं सौहार्द बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने स्कूल तथा कॉलेजों के शिक्षकों और प्रबंधन से शांति बनाए रखने के लिए कहा।

उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शनों के बाद तनाव व्याप्त हो गया था, जिसके कारण पुलिस तथा प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तटीय शहर उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद मंगलवार को कहा कि इस पर अब बुधवार को आगे सुनवाई होगी।

पोशाक संबंधी नियमों को लेकर प्रदर्शन एक स्कूल में शुरू हुआ और अन्य जिलों तक फैल गया।

बोम्मई ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया। अभी मैं जब बात कर रहा हूं तो उच्च न्यायालय में मामले में सुनवाई चल रही है। हम अदालत के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी ऐसी ही स्थितियां आयी थीं और विभिन्न उच्च न्यायालयों ने अलग-अलग फैसले दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मामला उच्च न्यायालय में है।’’

उन्होंने कहा कि जहां तक पूरे मामले की वैधता का सवाल है तो राज्य सरकार ने कर्नाटक शिक्षा कानून के अनुसार अपना मामला रख दिया है।

संसद में विपक्षी दलों के हिजाब विवाद को उठाने तथा भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये सभी आरोप हैं और इनका कोई आधार नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में छात्रों को उचित शिक्षा देनी चाहिए। राज्य सरकार पोशाक संबंधी नियमों पर कानून के अनुसार चल रही है और अदालत में भी यही रुख रखा गया है।

बोम्मई ने राष्ट्रीय राजधानी के दौरे के दूसरे दिन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनसे राज्य में खिलौने तथ एफएमसीजी उद्योगों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन देने का अनुरोध किया।

उन्होंने राज्य के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा जी ने कहा है कि वह दो दिन बाद मुझसे बात करेंगे।’’

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments