scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारत में 2020 में पांच वर्षों में सर्वाधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये गये :एनसीबी

भारत में 2020 में पांच वर्षों में सर्वाधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये गये :एनसीबी

Text Size:

(नीलाभ श्रीवास्तव)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) स्वापक औषधि ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा है कि भारत में कोविड-19 महामारी शुरू होने के प्रथम वर्ष (2020) में अफीम सहित विभिन्न मादक पदार्थ 2016 के बाद से सर्वाधिक मात्रा में जब्त किये गये।

संघीय एजेंसी द्वारा संकलित डेटा के अनुसार राज्यों में 2019 में 4,488 किग्रा अफीम जब्त की गई थी जो (जब्ती) 2020 में बढ़ कर 5,212 किग्रा हो गई।

वर्ष 2020 के लिए हाल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, हेरोइन (अफीम से निकाली गई) 2019 में 3,231 किग्रा जब्त की गई थी जो 2020 में बढ़ कर 3,838 किग्रा हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गांजा की जब्ती 3,42,045 किग्रा से बढ़ कर 5,81,644 किग्रा, हशीश की 3,572 किग्रा से बढ़ कर 6,643 हो गई।

रिपोर्ट से प्रदर्शित होता है कि 2020 के आंकड़े 2016 की शुरूआत होने के बाद से पांच साल की अवधि में सर्वाधिक हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक कोकीन 2019 में 66 किग्रा जब्त की गई थी लेकिन यह 2020 में 19 किग्रा जब्त की गई।

एजेंसी ने कहा है कि भारत में हेरोइन की सबसे अधिक तस्करी भारत-पाकिस्तान सीमा पर जम्मू कश्मीर और पंजाब के रास्ते हुई।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments