कटनी, 31 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर-रीवा बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 गायों की मौत हो गई और तीन घायल हो गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के पास उस समय हुई जब गायें सड़क पर बैठी थीं। गायों से टकराने के बाद ट्रक पास के खेत में जाकर मिट्टी में फंस गया। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया।
सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में गायें आराम करने के लिए सूखी जगह की तलाश में सड़कों पर बैठ जाती हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि अमिता श्रीवास के नेतृत्व में एक निजी संगठन ‘गौ रक्षा कमांडो फोर्स’ का एक दल पशु चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंचा और घायल गायों को उपचार के बाद एक गौशाला में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
भाषा सं दिमो
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.