जम्मू, 18 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के एक उच्च-स्तरीय दल ने राष्ट्रीय महासचिव सैयद नासिर हुसैन के नेतृत्व में शुक्रवार को यहां जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि हुसैन, पार्टी महासचिव जी. ए. मीर और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक सार्थक रही।
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘चर्चा ‘इंडिया’ गठबंधन और जम्मू-कश्मीर के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर केंद्रित रही, जिसमें सहयोगपूर्ण प्रयासों और क्षेत्र में समकालीन चुनौतियों से निपटने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।’’
कांग्रेस उमर अब्दुल्ला सरकार में गठबंधन सहयोगी है।
भाषा देवेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.