scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशउच्चस्तरीय समिति ने वायनाड के लिए 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी: केंद्र सरकार

उच्चस्तरीय समिति ने वायनाड के लिए 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी: केंद्र सरकार

Text Size:

कोच्चि, 22 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय को बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति ने वायनाड भूस्खलन से संबंधित राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से लगभग 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।

केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय को यह भी बताया कि केरल सरकार ने 13 नवंबर को पुनर्निर्माण कार्य के लिए 2,219 करोड़ रुपये की आवश्यकता बताई थी और इस पर विचार किया जा रहा है।

उच्च न्यायालय में दाखिल जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति ने वायनाड भूस्खलन से संबंधित राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से लगभग 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।

केंद्र ने यह जवाब वायनाड जिले में भूस्खलन से तीन गांवों के बुरी तरह प्रभावित होने और वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो जाने के मद्देनजर उच्च न्यायालय में याचिका से संबंधित कार्यवाही के सिलसिले में दाखिल किया।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments