जयपुर, 16 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों के गठन और उसकी आवश्यकता का आकलन करने के संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति के गठन को मंजूरी दी है।
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रामलुभाया को इस समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रमुख शासन सचिव राजस्व समिति के सदस्य सचिव होंगे।
यह समिति विधायकों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन से समय-समय पर प्राप्त होने वाले ज्ञापनों एवं मांग पत्रों पर विचार कर गुणावगुण के आधार पर नए जिलों की आवश्यकता का आकलन कर छह महीने में अभिशंसा देगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2022-23 पर सामान्य वाद-विवाद पर जवाब में गहलोत ने इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन करने की घोषणा की थी।
भाषा कुंज अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.