scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशटॉयलेट के पीछे छिपकर नरसंहार देखा: पहलगाम के गवाह ने बताया कैसे सेना के जवान ने 30 लोगों को बचाया

टॉयलेट के पीछे छिपकर नरसंहार देखा: पहलगाम के गवाह ने बताया कैसे सेना के जवान ने 30 लोगों को बचाया

मंगलवार को जब आतंकवादियों ने पहलगाम बैसरन घाटी में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, तो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे एक सेना अधिकारी ने कई अन्य पर्यटकों को बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की.

Text Size:

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को दोपहर करीब 1.35 बजे चार लोगों का एक परिवार बैसरन घाटी में दाखिल हुआ और चाय पीने के लिए एंट्री गेट के पास एक कैफे में बैठ गया. प्रसन्ना कुमार भट, उनकी पत्नी रजनी कुलकर्णी, उनके भाई—जो जम्मू-कश्मीर में तैनात एक आर्मी ऑफिसर हैं—और उनकी भाभी श्रीनगर से पहलगाम की एक दिन की यात्रा पर थे.

वे कर्नाटक के कोपल से, चारों अपने बच्चों और माता-पिता को, जो कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे, श्रीनगर में छोड़कर आए थे. लेकिन यह चारों के लिए एक और छुट्टी नहीं होने वाली थी. वे पहलगाम आतंकी हमले के गवाह बनने वाले थे.

चाय के बाद, जब प्रसन्ना और रजनी कश्मीरी पोशाक में तस्वीरें क्लिक कर रहे थे, उनके बड़े भाई और भाभी खुले मैदान में धूप सेंकते हुए बैठे थे. वे दोपहर करीब 2.20 बजे फिर से साथ आए और घाटी में दूसरी दिशा में आगे बढ़ने लगे.

तभी उन्होंने पहली गोली चलने की आवाज सुनी. लेकिन उनके आसपास किसी ने ध्यान नहीं दिया. अन्य पर्यटक अपनी गतिविधियों में व्यस्त थे, बच्चे अभी भी ज़ोर्बिंग कर रहे थे और इधर-उधर भाग रहे थे. कुछ देर बाद, धमाकों की आवाज़ तेज़ हो गई. तब प्रसन्ना के भाई, जो सेना में अधिकारी हैं, को एहसास हुआ कि यह वास्तव में गोलियों की आवाज़ थी.

प्रसन्ना ने शनिवार को दिप्रिंट से बात करते हुए कहा, “उन्होंने कहा कि यह सेना की आवाज़ नहीं हो सकती. वहां कोई सेना शिविर नहीं है, और वे पर्यटक क्षेत्र में ऐसे शांत समय में गोलीबारी का अभ्यास नहीं करेंगे.” जब चारों आपस में बात कर रहे थे, तो गोलियों की आवाज़ तेज़ और नज़दीक आ गई.

मैसूर में रहने वाले 37 वर्षीय सॉफ़्टवेयर इंजीनियर प्रसन्ना ने बताया, “यह हम जहां थे, वहां से लगभग 400 मीटर की दूरी पर हो रहा था. मेरे भाई ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि यह एक आतंकवादी हमला था. वह अकेला व्यक्ति था जो घबराया नहीं था.”

दोपहर 2.25 बजे तक आतंकियों ने बैसरन घाटी में आतंक मचा दिया था.

जबकि गोलीबारी जारी थी, प्रसन्ना के भाई ने कार्रवाई शुरू की और अपने आस-पास के 30-35 लोगों के समूह को धीरे-धीरे आगे बढ़ने और मोबाइल टॉयलेट के पीछे छिपने का निर्देश दिया.

“कोई भी नहीं बोला, हम सभी बस उसके पीछे चले गए और वहां चले गए. थोड़ी देर बाद, गोलीबारी बंद हो गई और जब मैंने चुपके से झांकने का फैसला किया, तो मैंने देखा कि एक शव ज़मीन पर गिरा हुआ है. लोग भाग रहे थे, हर जगह अफरा-तफरी मची हुई थी,” प्रसन्ना ने कहा. जल्द ही, समूह ने काले रंग की पोशाक पहने एक व्यक्ति को देखा, जिसके सिर पर एके-47 थी और वह उनकी ओर बढ़ रहा था.

प्रसन्ना ने दिप्रिंट को बताया, “हम उलटी दिशा में बढ़ने लगे. वह हमसे करीब 400 मीटर दूर था. मेरे भाई ने स्थिति का आकलन किया और समझा कि गोलीबारी प्रवेश बिंदु पर हो रही है, इसलिए हमें दूसरी दिशा में जाना चाहिए. उसने हम सभी को निर्देशित किया और हमें बाड़ में करीब चार-पांच मीटर चौड़ा एक छेद मिला. उसने हमें भीड़ में न जाने का निर्देश दिया. हम छेद से फिसलकर नीचे ढलान की ओर आए, जो पानी की एक धारा के पास था. इलाका कीचड़ भरा और फिसलन भरा था, लेकिन हमें अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा.”

तब तक भाई और उनकी पत्नियां अलग हो चुकी थीं, क्योंकि सेना अधिकारी ने सभी को भीड़ में न जाने और जंगलों की ओर जाने का निर्देश दिया था.

चारों को उस दोपहर बाद पहलगाम में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में दोपहर का भोजन करना था. मोबाइल नेटवर्क खराब था, लेकिन एक खराब सिग्नल के साथ, सेना अधिकारी ने किसी तरह यूनिट को कॉल किया और उन्हें हमले के बारे में सचेत किया, और सेना भेजने के लिए कहा. फिर उन्होंने श्रीनगर में सेना मुख्यालय को कॉल किया.

प्रसन्ना ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक गोलियों की आवाजें आती रहीं और फिर करीब 3.15 बजे समूह ने कुछ स्थानीय निवासियों को वहां से गुजरते हुए देखा. हालांकि, वे पेड़ों की आड़ में संकरे गड्ढे में तब तक रुके रहे जब तक कि उन्हें हेलीकॉप्टरों की आवाज नहीं सुनाई दी.

इसके बाद सेना और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें देखा और उन्हें बाहर निकाला.

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कहा — सिंधु नदी का पानी रोकना ‘युद्ध की कार्रवाई’, शिमला समझौता ‘स्थगित’ करने का अधिकार


share & View comments