आइजोल, नौ मार्च (भाषा) मिजोरम के चंफाई जिले में असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस द्वारा संचालित दो संयुक्त अभियान के दौरान भारत-म्यांमा सीमा के पास तीन करोड़ रुपये की हेरोइन और एक बंदूक जब्त की गई है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम राइफल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जोखावथर में 19 वर्षीय एक युवक के पास से 408 ग्राम हेरोइन बरामद की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसमें कहा गया कि एक अन्य अभियान के दौरान जोखावथर के पास भारत-म्यांमा सीमा पर तैनात असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक टीम ने एक व्यक्ति से एक राइफल जब्त की।
बयान में कहा गया कि हथियार जब्त करने के बाद उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.