scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश105 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार

105 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद, तीन महिलाएं गिरफ्तार

Text Size:

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश), 28 मई (भाषा) नर्मदापुरम की एक अदालत ने 105 करोड़ रुपये मूल्य की 21 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के मामले में गिरफ्तार तीन महिलाओं को शनिवार को स्थानीय अदालत ले 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

अतिरिक्त लोक अभियोजक केशव सिंह चौहान ने पीटीआई/भाषा को बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम की रहने वाली तीनों महिलाओं को न्यायाधीश जेपी सिंह की विशेष अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को तीन दिन पहले इटारसी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 21 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

बृहस्पतिवार को अदालत ने पूछताछ के लिए तीनों महिलाओं को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में भेजा था। आज हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया था।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments