scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशएक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

गाजीपुर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सेमराचक फैज गांव के पास घेराबंदी कर संजय कुमार बलवंत, सुरेंद्र कुमार बिंद तथा पन्नालाल बिंद को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है।

सूत्रों ने बताया कि ये तीनों चंदौली जिले से मादक पदार्थ लेकर मऊ जिले जा रहे थे। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश से उन्हें जेल भेजा गया है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments