scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकोलकाता हवाई अड्डे पर तीन विदेशी नागरिकों से 113 करोड़़ रुपये की हेरोहन जब्त

कोलकाता हवाई अड्डे पर तीन विदेशी नागरिकों से 113 करोड़़ रुपये की हेरोहन जब्त

Text Size:

कोलकाता, दो अप्रैल (भाषा) कोलकाता हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो महिलाओं सहित तीन अफ्रीकी यात्रियों से लगभग 113 करोड़ रुपये मूल्य की 16.15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने तीन व्यक्तियों – केन्या के एक पुरुष और एक महिला तथा मलावी की एक महिला यात्री को रोका। अधिकारी ने कहा कि इन तीनों के चार ट्रॉली बैग की जांच के दौरान भूरे रंग के पाउडर पदार्थ से भरे 14 पैकेट मिले जो छिपाकर रखे गए थे। उन्होंने कहा कि उक्त पदार्थ हेरोइन निकला।

उन्होंने कहा कि इनमें से दो यात्री मेडिकल वीजा पर आए थे जबकि एक व्यावसायिक वीजा पर भारत आया था।

अधिकारी ने बताया कि 30 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments