scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशहेमंत सोरेन झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए, उनके पिता शिबू सोरेन ‘संस्थापक संरक्षक’ बने

हेमंत सोरेन झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए, उनके पिता शिबू सोरेन ‘संस्थापक संरक्षक’ बने

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

रांची, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंगलवार को सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया वहीं उनके पिता शिबू सोरेन को पार्टी का ‘‘संस्थापक संरक्षक’’ बनाया गया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन पिछले 38 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख थे, जबकि उनके बेटे हेमंत 2015 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे।

झामुमो के 13वें केंद्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन ने संस्थापक संरक्षक के रूप में शिबू सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन स्टीफन मरांडी ने किया।

इसके बाद शिबू सोरेन ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments