scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहेमंत सोरेन ने मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को किया होम क्वारेंटाइन

हेमंत सोरेन ने मंत्री और विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को किया होम क्वारेंटाइन

सोरेन ने कहा, 'एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं सेल्फ-आइसोलेशन में रहूंगा, पर हर ज़रूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक मंत्री और विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद रांची स्थित अपने आवास में खुद को क्वारेंटाइन किया है. मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को खुद को होम क्वारंटाइन रहने का अनुरोध किया गया है. मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि हाल ही में वे राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आये थे. कल शाम ठाकुर की रिम्स में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी साथ ही टुंडी के माननीय विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘साथियों, कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी एवं हमारे दल के विधायक आदरणीय श्री मथुरा महतो जी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. दोनों साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं. एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं सेल्फ-आइसोलेशन में रहूंगा, पर हर ज़रूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा.’

उन्होंने लिखा, ‘आप सबसे पुनः आग्रह है की जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके. हर बार की तरह आपको याद दिलाना चाहूंगा की आपस में दूरी रखें पर दिलों को ज़रूर जोड़े रखें.’

राज्य के भाजपा नेता कुणाल षाडंगी ने ट्वीट कर कहा था, ‘राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी व कई अन्य लोगों पर कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है क्योंकि तीन दिनों पहले माननीय विधायक मथुरा महतो उनसे मिले थे. सरकार अविलंब कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करवाए.’


यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में कोविड मामलों में अचानक उछाल ने खोली वायरस के खिलाफ प्रयासों की पोल, नगर निगम पर लगे आरोप


झारखंड में अभी कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2996 है जिसमें से 2104 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में कुल 870 सक्रिय मामले हैं वहीं 22 लोगों की मौत भी हुई है.

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के हर कोने से प्रवासी मजदूर झारखंड पहुंचे हैं.

share & View comments