मेदिनीनगर, 12 मार्च (भाषा) झारखंड प्रदेश कांग्रेस के केन्द्रीय प्रभारी अविनाश पांडेय ने शनिवार को कहा कि ‘‘निकट भविष्य में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को कांग्रेस की तरफ से कोई खतरा नहीं है, यह सरकार पूरे पांच साल तक समन्वय एवं सामंजस्य से चलेगी।’’
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के केन्द्रीय प्रभारी अविनाश पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘निकट भविष्य में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार को कांग्रेस की तरफ से कोई खतरा नहीं है, यह सरकार पूरे पांच साल तक समन्वय एवं सामंजस्य से चलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा राज्य सरकार गठबंधन के तहत चल रही है और हम इसे अपनी सरकार मानते हैं, इस विषय पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि झामुमो नीत राज्य सरकार में कांग्रेस की भूमिका अहम है और मुख्यमंत्री को इस बात का अहसास है कि तालमेल की सरकार में अपने सहयोगी दलों की क्या उपयोगिता है और वास्तव में कांग्रेस उनसे संतुष्ट भी है।
इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पांडेय ने स्थानीय महात्मा गांधी स्मृति भवन में पार्टी के पलामू प्रमंडल स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के गिराने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों को एकजुट होकर जन कल्याण में योगदान सक्रिय रुप से देने की आवश्यकता है। इसके लिए हमारे (कांग्रेस) कोटे से चार मंत्री मदद देने के लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस के मंत्री कमजोर नहीं हैं और सभी कांग्रेस जनों को उनकी शक्तियों को समझने एवं उसका उपयोग करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हेमन्त सोरेन सरकार में शामिल मंत्री अपने-अपने मंत्रालय में ईमानदार कार्यकर्ताओं को विभिन्न समितियों में समायोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, यह जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के गठन से जाहिर है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश की केन्द्रीय सत्ता में विध्वंसक प्रवृत्ति के तत्वों का जमावड़ा है जो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं प्रतिष्ठानों को बेचने में ही विकास समझता है।
सहाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली के तख्त पर पिछले सात वर्षों से एक ‘मदारी’ बैठा है जिसकी जगह कारागार है और हम उस वक्त की तैयारी में हैं जब भाजपा की सरकार केन्द्रीय सत्ता हटेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘भाषा विवाद में मुख्यमंत्री को हमारी बात माननी होगी क्योंकि इस सरकार में हम बराबर के हिस्सेदार हैं। हम अपने चुनावी घोषणापत्र एवं संकल्प पत्र को क्रियान्वित करने के प्रति आम लोगों से वचनबद्ध हैं, जिससे हम अलग नहीं हो सकते।’’
ठाकुर ने कहा कि मौजूदा हेमन्त सोरेन की सरकार को स्थायित्व प्रदान करने में कांग्रेस के सक्रिय सहयोग एवं समर्थन में हमारी तरफ से कोई कोताही नहीं है और इस महत्वपूर्ण समय का सदुपयोग सांगठनिक विस्तार एवं सदस्यता अभियान तेज करने में किए जाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में कांग्रेस के जनाधार को मजबूती मिल सके।
भाषा सं इन्दु अर्पणा अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.