scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशकनाडा से भारतीय छात्रा का शव लाने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार से मदद मांगी

कनाडा से भारतीय छात्रा का शव लाने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार से मदद मांगी

Text Size:

तरन तारन, 19 अप्रैल (भाषा) कनाडा में गोली लगने से जान गंवा चुकी 21 वर्षीय भारतीय छात्रा के परिवार ने शनिवार को केंद्र और पंजाब सरकार से छात्रा का शव देश लाने में सहायता का अनुरोध किया।

हरसिमरत कौर रंधावा की उस समय एक गोली लगने से मौत हो गई जब वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी। गोली कथित तौर पर एक कार सवार ने चलायी थी। हरसिमरत हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। हरसिमरत तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब के धुंदा गांव की रहने वाली थी।

तरन तारन में हरसिमरत के दादा सुखविंदर सिंह ने बताया कि हरसिमरत दो साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कल अपने रिश्तेदारों से पता चला। वह सड़क पर खड़ी थी और तभी उसे गोली लग गई।’’

परिवार ने पंजाब की राज्य सरकार और केंद्र सरकार से हरसिमरत का शव भारत वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। हरसिमरत की मौत की सूचना गांव में पहुंचने के बाद कई ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना जतायी।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हम बहुत दुखी हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह निर्दोष थी, जिसकी दो वाहनों के बीच गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। वर्तमान में हत्या की जांच की जा रही है। हम उसके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।’’

हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड सड़कों के पास गोलीबारी की सूचना मिली। बयान में कहा गया है कि जब पुलिस वहां पहुंची, तो पाया कि हरसिमरत रंधावा को सीने में गोली लगी है। बयान में कहा गया है कि उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

भाषा

अमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments