(तस्वीरों के साथ)
उत्तरकाशी, आठ मई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार सुबह गंगोत्री जा रहा निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार पांच श्रद्धालुओं समेत छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य श्रद्धालु गंभीर घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में हेलीकॉप्टर के पायलट के अलावा पांच अन्य महिलाएं हैं।
दुर्घटना का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे ।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।
उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हेलीकॉप्टर कंपनी के प्रतिनिधि के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से श्रद्धालुओं को लेकर खरसाली हेलीपैड पहुंचा । वहां उन्हें उतारने के बाद हेलीकॉप्टर अन्य यात्रियों को लेकर गंगोत्री जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास लगभग 200-250 मीटर की गहरी खाई में गिर गया। हादसे में सभी छह व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
गुजरात के वडोदरा निवासी 60 वर्षीय पायलट रॉबिन सिंह के अलावा मृतकों की पहचान मुंबई की पवई की रहने वाली 57 वर्षीया विजयलक्ष्मी रेड्डी सी, 56 वर्षीया रूचि अग्रवाल, 61 वर्षीया कला चंद्रकांत सोनी, उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली 79 वर्षीया राधा अग्रवाल और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की रहने वाली 48 वर्षीय वेदवती देवी के रूप में हुई है ।
वेदवती देवी के पति 51 वर्षीय मकतूर भास्कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं । वेदवती आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से सांसद जी लक्ष्मीनारायण की बहन थीं।
लक्ष्मीनारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हां, मेरी बहन वेदवती उस हेलीकॉप्टर में मौजूद थीं। बहनोई भास्कर बाल-बाल बच गए लेकिन मेरी बहन की मौत हो गई है।’’
लक्ष्मीनारायण ने बताया कि भास्कर सदमे में हैं और ज्यादा बोल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार चारधाम की यात्रा पर थे।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ मेहरबार सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है ।
हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है ।
धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।
उन्होंने कहा, “ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ’
धामी ने कहा कि प्रशासन को घायल को हर संभव सहायता पहुंचाने तथा हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं ।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के असली कारणों का पता चल सके ।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए समुचित रणनीति और ठोस तकनीकी इंतजाम किए जाएं ।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इसलिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर सभी आवश्यक सुधार जल्द से जल्द लागू किए जाएं ।
इस बीच, नयी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच एएआईबी करेगा। अधिकारियों के अनुसार निजी कंपनी का ‘बेल हेलीकॉप्टर’ दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
नागर विमानन मंत्रालय के तहत आने वाला एएआईबी सुरक्षा संबंधी घटनाओं का वर्गीकरण भी करता है जिसमें भारतीय हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटनाएं, गंभीर हादसे और अन्य हादसे शामिल हैं ।
एएआईबी दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है और सुरक्षा में सुधार के उपायों का भी सुझाव देता है ।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.