scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशPM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, प्रधानमंत्री पहुंचे अस्पताल

PM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, प्रधानमंत्री पहुंचे अस्पताल

बीती रात पीएम की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है जिसके बाद उन्हें UN अस्पताल में भर्ती किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

यूएन मेहता अस्पताल से एक प्रेस नोट जारी कर उनकी तबीयत की जानकारी दी गयी जिसमे कहा गया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनकी तबीयतस्थिर बनी हुई है.

 

पीएम मोदी अपनी मां से मिलने अहमदाबाद के यूएन अस्पताल पहुंचे. बीती रात तबीयत बिगड़ने की वजह से हीराबेन को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बुधवार को करीबन चार बजे पीएम मोदी उनसे मिलने पहुंचे.

 

इससे पहले 27 दिसंबर को पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का कार एक्सीडेंट हुआ था. सूत्रों के अनुसार कार में प्रह्लाद के अलावा उनका बेटा, बहू व एक बच्चा सवार था.

उन्हें कुछ चोटें आई थी जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें जेएसएस अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के अनुसार उन्हें केवल मामूली चोंटे आई थी.

यह घटना दोपहर करीब 1.30 बजे कड़ाकोला के पास हुई जब बांदीपुर के रास्ते में उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी.


यह भी पढ़ें: ‘टी-शर्ट ही चल रही है, जब तक चलेगी चलाएंगे’ – कैसे भारत जोड़ो यात्रा बनी राहुल की टी-शर्ट देखो यात्रा


share & View comments