scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशउत्तर भारत में शुक्रवार को बढ़ी नमी और हवाओं के मेल से हुई भारी बारिश: विशेषज्ञ

उत्तर भारत में शुक्रवार को बढ़ी नमी और हवाओं के मेल से हुई भारी बारिश: विशेषज्ञ

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी और हवाओं के मेल की वजह से हुई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि यह घटना विभिन्न मौसम प्रणालियों के मिश्रण के कारण हुई, जिससे आंधी-तूफान की परिस्थितियां पैदा हुईं।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग ने बृहस्पतिवार देर रात ढाई बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच सिर्फ छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की।

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण के कारण वर्षा हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ दक्षिण-पूर्वी हवाएं भी चलीं जिनकी गति 50 किमी प्रति घंटा तक थी।

आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्राप्त नमी और वायु क्षेत्र में अभिसरण के साथ-साथ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर लगातार अनुकूल स्थितियों के कारण भारी बारिश हुई।’’

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के महेश पलावत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे नमी का स्तर तेजी से बढ़ा; इससे गरज वाले बादल बने – जो मानसून-पूर्व की एक सामान्य विशेषता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये घटनाएं आमतौर पर सुबह या देर शाम के समय होती हैं।’’

पलावत ने कहा कि लगभग एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप, इस अवधि के दौरान दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है तथा लू चलने की कोई संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञानी आर के जेनामणि ने कहा कि बारिश और तूफान की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई। उन्होंने कहा कि तूफान के बाद अधिकांश स्थानों पर तापमान में 7 से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

जेनामणि ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए, लोधी रोड पर तापमान सुबह 5.15 बजे 28.2 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 5.30 बजे 20.7 डिग्री सेल्सियस हो गया।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments