तिरुवनंतपुरम, 22 मई (भाषा) केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के वास्ते बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
आईएमडी ने 24 से 26 मई तक कन्नूर और कासरगोड, 25 और 26 मई को कोझिकोड और वायनाड, तथा 26 मई को त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 23 मई को 12 जिलों, 24 मई को नौ जिलों, 25 मई को 10 जिलों और 26 मई को सात जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
‘ऑरेंज अलर्ट’ तब जारी किया जाता है जब 11 से 20 सेमी के बीच ‘भारी वर्षा’ का पूर्वानुमान होता है। वहीं छह से 11 सेमी के बीच ‘वर्षा’ का पूर्वानुमान होने पर ‘येलो अलर्ट जारी किया जाता है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इसके अलावा अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में भी बृहस्पतिवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
भाषा राखी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.