scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशतमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

Text Size:

चेन्नई, 19 मई (भाषा) चेन्नई और उपनगरों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई, जिससे निवासियों को गर्मी से राहत मिली।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर, ऊपरी हवा के परिसंचरण के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, उलुन्थुरपेट, मयिलादुथुराई और कुछ अन्य जिलों में रात में बारिश हुयी जिससे तापमान में गिरावट आई। सोमवार सुबह फिर बारिश होने के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिन के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।

आईएमडी के चेन्नई केंद्र की प्रमुख बी. अमुधा ने कहा, ‘‘इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में बारिश होगी।’’

दक्षिण-पश्चिमी मानसून पर अद्यतन जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले दो दिन तक तमिलनाडु में बारिश होगी।

दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में आता है। तमिलनाडु पेयजल और कृषि उद्देश्यों के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हद तक उत्तर-पूर्वी मानसून पर निर्भर है।

अमुधा ने पत्रकारों को बताया कि एक मार्च से 19 मई तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में मानसून से पहले की बारिश 192.7 मिलीमीटर दर्ज की गई, जो सामान्य बारिश 101.4 मिमी से 90 प्रतिशत अधिक है।

एक सूत्र ने बताया कि कल्लकुरिची जिले के शंकरपुरम में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण करीब 500 एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाके में एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज तथा बिजली चमकने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी ने 24 मई तक नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, थेनी, इरोड, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, वेल्लोर, सलेम, करूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली जिलों और अन्य हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments