scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशहरियाणा के अंबाला में भारी बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव

हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव

Text Size:

अंबाला, तीन सितंबर (भाषा) हरियाणा के अंबाला में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यापक रूप से जलभराव हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अंबाला-अमृतसर राजमार्ग पर बारिश का पानी जमा होने से सर्विस लेन में यातायात प्रभावित हुआ।

कपड़ों की थोक बाजार, नदी मोहल्ला, मॉडल टाउन, कोर्ट रोड तथा सेक्टर 7, 9 और 10 के जलमग्न हो जाने से यातायात बाधित हो गया, जबकि निवासियों की दिक्कतें बढ़ गईं।

कई स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए हैं। उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और मोड टाउन पुलिस चौकी में भी बाढ़ का पानी घुस गया है।

मौसम को देखते हुए अंबाला जिला प्रशासन ने आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संवेदनशील क्षेत्रों की 24 घंटे निगरानी करने और जल निकासी के प्रबंधन के लिए पंप तैनात करने के आदेश दिए हैं।

विभिन्न आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और बाढ़ संभावित गांवों में सामुदायिक निगरानी प्रणाली ‘ठीकरी पहरा’ लागू की जा रही है।

इस बीच, टांगरी, घग्गर और मारकंडा नदियों में बढ़ते जल स्तर ने चिंता बढ़ा दी है।

हालांकि नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन फिर भी अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकलकर क्षेत्र खाली करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments