scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशभारी बारिश के चलते असम के कई हिस्सों में बाढ़, भूस्खलन में आठ लोगों की मौत

भारी बारिश के चलते असम के कई हिस्सों में बाढ़, भूस्खलन में आठ लोगों की मौत

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

गुवाहाटी, 31 मई (भाषा) असम में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है जिससे 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। आधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भाग में तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ है और आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के ऊपरी इलाकों से आने वाले वर्षा जल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि पांच लोगों की मौत कामरूप महानगर जिले में हुई हैं।

गुवाहाटी में जलभराव होने की खबर है और कई इलाके दूसरे दिन भी जलमग्न रहे। बचावकर्मी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं, जबकि निवासियों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है।

राज्य के शहरी कार्य मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और शीर्ष अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति समेत सरकार के आपातकालीन प्रतिक्रिया उपायों की समीक्षा करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया।

बाढ़ के कारण गोलाघाट में दो और लखीमपुर में एक व्यक्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

बाढ़ प्रभावित जिले धेमाजी, दक्षिण सलमारा, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, दरांग, नागांव, कार्बी आंगलोंग, कामरूप, बिश्वनाथ, तिनसुकिया और कार्बी आंगलोंग पश्चिम हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से 58 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि बाढ़ प्रभावित 1,224 लोगों ने पांच राहत शिविरों में शरण ली है। यहां 11 अन्य राहत वितरण केंद्र भी खोले गए हैं।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments