scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश की चेतावनी

Text Size:

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में बुधवार व बृहस्पतिवार को भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

इसके अनुसार कम दबाव के परिसंचरण तंत्र के असर से बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में अनेक जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा श्रीविजयनगर (गंगानगर) में हुई जो 83.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments